अमरपुर: मादाचक में दीप जलाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, दर्जन भर लोग घायल
Amarpur, Banka | Oct 20, 2025 मादाचक में दीप जलाने में भिड़े दो पक्ष, एक दर्जन लोग घायल दीपावली की शाम लगभग सात बजे मादाचक गांव में दिया जलाने और शराब पीने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, खेत में दीपक जलाने को लेकर संजीव सिंह के परिवार और नंदकिशोर साह के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई।