गोहाना: कार रेंटल फर्म के मालिक से हथियार के बल पर गाड़ी छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार
Gohana, Sonipat | Oct 19, 2025 थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने हथियार के बल पर कार रैन्टल फर्म के मालिक से गाड़ी छीनने व जान मारने की धमकी देने की घटना मे संलिप्त छठे आरोपी को प्रोडक्शन वांरट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज उर्फ मोनू पुत्र आजाद निवासी गांव गुम्मड़ जिला सोनीपत का रहने वाला है। अब थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक गुलशन ने घटना मे संलिप्त