सुगौली: सुगौली अंचल कार्यालय पहुंचे रौशनपुर सपहा के सैकड़ों ग्रामीण, गैरमजरूआ जमीन का मालिकाना हक की मांग की
सुगौली प्रखंड के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के रौशनपुर सपहा में आम गैरमजरूआ जमीन पर वर्षों से रह रहे सैकड़ों परिवारों के घर पर संकट। ग्रामीण ने अतिक्रमण मुक्त कराने को दिया आवेदन। इसको लेकर सैकड़ों परिवार के महिला-पुरुष पहुंचे अंचल कार्यालय। जमीन का मालिकाना दिलाने को लेकर अंचलाधिकारी को दिया आवेदन।