जबलपुर: विदाई के दूसरे दिन ही पति ने पत्नी को घर से निकाला, न्याय की उम्मीद में आधारताल थाने पहुंची
आज शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे तब देखने मिला जब एक नवविवाहिता और उसके लाचार पिता आधारताल थाने पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि वह जबलपुर जिले की कुण्डम तहसील अंतर्गत बघराजी से आए है उनकी बच्ची का विवाह आधारताल स्थित कंचनपुर में निवासरत राकेश महोबिया से बड़े ही धूमधाम से किया था उस दौरान परिवार भी काफी खुश था लेकिन ये खुशी विदाई के दूसरे ही दिन गम में बदल गई और जिस