पुपरी: बोखड़ा थाना परिसर में विदाई समारोह, स्थानांतरित थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार को दी गई विदाई
बोखड़ा थाना परिसर में रविवार को 4 बजे दिन में विदाई समारोह आयोजित कर स्थानांतरित थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार को विदाई दी गई। इस मौके पर शुभचिंतकों ने उन्हें मिथिला पांग, शॉल व उपहार भेट कर उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी।