भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर के विधायक कोठारी ने विधायक कार्यालय में 'विश्व स्काउट गाइड दिवस' पर किया स्टीकर का विमोचन
विश्व स्काउट गाइड दिवस” के अवसर पर शनिवार को विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के विशिष्ट आतिथ्य में विधायक कार्यालय में स्काउट गाइड का स्टीकर विमोचन किया गया।