स्पीति: पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल ने उदयपुर में कहा, लाहौल स्पीति में किसानों की मटर और गोभी की फसल सड़ गई
पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि बाढ़, भारी बारिश और भूस्खलन ने लाहौल-स्पीति घाटी के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। करोड़ों रुपये की गोभी और मटर की फसल खेतों में ही सड़-गल गई, जिससे किसानों की हालत बेहद दयनीय हो गई है।उन्होंने कहा कि यह वही किसान हैं जिनकी पूरी जिंदगी खेती पर निर्भर है।