ओट: औट: टकोली में बस की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवती की हुई मौत
Aut, Mandi | Oct 15, 2025 स्नोर घाटी के टकोली में निजी बस की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई है। हादसा टकोली टोल प्लाजा के पास हुआ बताया जा रहा है। युवती की पहचान संजना उम्र 23 वर्ष पुत्री गोपाल निवासी किगस के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवती टकोली में खडी (शॉल बुनाई) सीखने जाती थी। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब वह टकोली में बस से उतरने के बाद बस की चपेट में आ गयी।