गुलाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी में रहने वाले मोनू 9 तारीख से घर से लापता थे इस बात की सूचना थाने में भी दी गई थी गुलाबगंज पुलिस ने गोविंद इंसान का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी वहीं सोमवार को परिजनों को मोनू के मृत होने की जानकारी मिली। बताया गया की संतापुर फाटक के पास मोनू का शव जीआरपी विदिशा को मिला था।