धनबाद/केंदुआडीह: नगर निगम चुनाव: जिला चैंबर ने कार्यालय में की बैठक, चेतन गोयंका बने प्रत्याशी
धनबाद में होने वाले आगामी नगर निगम चुनाव में जिला चैंबर ने चेंबर कार्यालय में की बैठक चेतन गोयंका को बनाया मेयर प्रत्याशी। चेतन गोयनका का नाम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा कि सम्मान की बात है मुझ पर विश्वास बताया गया है धनबाद की विकास के लिए काम करूंगा