संभल: असमोली थाना क्षेत्र में पुलिस की फर्जी वर्दी और नकली पहचान से लोगों को ठगने वाला सलमान अब पुलिस की गिरफ्त में है
शनिवार रात्रि करीब 8:00 बजे पुलिस के मुताबिकसंभल में पुलिस ने एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से खुद को यूपी पुलिस का जवान बताकर न केवल एक युवती से शादी कर चुका था, बल्कि कई लोगों से ठगी और रंगदारी भी वसूल रहा था। पुलिस की वर्दी और लाल टोपी पहनकर वह इलाके में धौंस जमाता था।संभल के ऐंचौड़ा थाना क्षेत्र के नहरोला निवासी सलमान उर्फ़ मुबारक प