पताही: पुलिस ने खोड़ी पाकड़ गांव में कोर्ट के फरार तीन अभियुक्तों के घर पर विधिवत तामील कराया इश्तेहार
न्यायालय के आदेश पर पचपकड़ी पुलिस ने शुक्रवार को पताही प्रखंड के खोड़ी पाकड़ गांव में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों के घर पर विधिवत इश्तिहार तामिला कराया। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में चर्चा का माहौल बन गया है।पुलिस ने खोड़ी पाकड़ गांव निवासी रहमत अली, अमजद अली एवं जमालुद्दीन पर टीआर नंबर–789/25 के तहत मामला दर्ज है। ये तीनों लंबे समय से फरार चल रहे हैं।