परिहार: परिहार में निर्दलीय प्रत्याशी रितु जयसवाल का जनसंपर्क अभियान, 'सीटी छाप' पर मांगा समर्थन
परिहार विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रितु जयसवाल ने रविवार को जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने रामनैका, रैनपुर, जगदर, खुरसाहा, लहुरिया, बसबरिया, बाड़ा, खुद्दी बखारी और चांदपुरा गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित किया और सीटी छाप पर मतदान करने की अपील की। जयसवाल ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और इस बार