कांकेर: पार्षद की तत्परता एवं सूझबूझ से सुभाष वार्ड स्थित जानलेवा कुआं पाटा गया
Kanker, Kanker | Oct 31, 2025 कांकेर शहर के सुभाष वार्ड स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी में अधिक बारिश की वजह से घर के बाउंड्री की दीवार गिर गई थी वही रोड से लगे मकान में खुले में कुएं को देखते हुए पार्षद की तत्परता से नगर पालिका की टीम की मदद से आज दिनांक 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार शाम 5 बजे जेसीबी से पाटा गया इस दौरान पार्षद विकास कुमार अंभोरे ने बताया कि रोड से लगे होने के कारण खुले में कुएं को द