भोरे मुख्य बाजार में पिछले दो दिनों से प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान ने अब राजनीति तुल पकड़ लिया है। एक तरफ जहां शनिवार की दोपहर एक बजे भोरे के जाम के झाम से मुक्ति दिलाने का दावा कर रहा है। वहीं भाकपा माले ने इस कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए आंदोलन करने जा मूड बना रहा है। उनका आरोप है कि प्रशासन केवल गरीबों को ही टारगेट कर रही है।