कोलायत: कोलायत क्षेत्र की नारायण ग्लोबल एकेडमी झझु में 11 वर्षीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
नारायण ग्लोबल एकेडमी में 11 वर्षीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोलायत विधायक के प्रतिनिधि जयसिंह एवं मंगेज सिंह,उपजिला शिक्षा अधिकारी शिव शंकर,खेलकूद विभाग से अनिल बौड़ा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील वर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।