बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के पंखिया नगला गांव के रहने वाले मिन्नू का बेटा अल बक्श मजदूरी का कार्य करता है। उसके पिता मिन्नू ने बताया कि उसके बेटे ने पुल पर मजदूरी का कार्य किया था। उसकी पत्नी निन्नी ने जब मजदूरी के रुपए मांगे तो दो लोगों ने उसकी पत्नी निन्नी को ईंट व डंडा मारकर घायल कर दिया । घायल ने मारपीट करने वालों की पुलिस से शिकायत की है।