डिंडौरी: जपं बजाग में सरपंचों को मोबाइल संवाद प्रशिक्षण के लिए बुलाया, ट्रेनर लापता रहने पर सरपंचों ने जताई नाराज़गी
डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत बजाग में सरपंचों को मोबाइल संवाद प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया लेकिन ट्रेनर लापता रहा जिसके चलते सरपंचों ने नाराजगी जताते हुए मीडिया को शनिवार दोपहर 4:00 बजे जानकारी दी । दरअसल 46 ग्राम पंचायतो के सरपंचों को मोबाइल संवाद के लिए बुलाया गया लेकिन ट्रेनर के ना आने से सरपंचो ने कड़ी आपत्ति जताई ।