सुवासरा: नगर परिषद ने रेलवे फाटक के पास संकरे रास्ते पर गिट्टी डलवाई, रास्ते को दुरुस्त किया
सुवासरा नगर परिषद के द्वारा रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर सकड़ा रास्ता होने के कारण वाहनों के आवाजाही में काफी परेशानियां आती। परेशानी के चलते नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बलराम परिहार द्वारा मौके पर पहुंचकर सकड़े रास्ते की साइड पर गिट्टी डलवा कर सही किया । वाहनों की आवाजाही के कारण होती थी। काफी परेशानी शिकायत के बाद मौके पर गिट्टी डलवाई रास्ता सही किया।