कौंच: मालवीय नगर में कब्रिस्तान की झाड़ियों से निकला करीब 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर, पकड़ते समय एक व्यक्ति को काटा
Konch, Jalaun | Sep 24, 2025 कोंच क्षेत्र के मालवीय नगर इलाके में किष्किंधा मंदिर के पास कब्रिस्तान की झाड़ियों में मंगलवार रात 9 बजे 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों द्वारा अजगर को पकड़ते समय अजगर ने एक व्यक्ति को काट लिया, वही घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है और अजगर को वन विभाग को सौंप दिया है।