तखतपुर: व्यापम की भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को, ड्रेस कोड और दिशा-निर्देश जारी, सभी से दो घंटे पहले केंद्र पहुंचने की अपील की गई है
रविवार को दोपहर 2:00 बजे जिला प्रशासन ने दी जानकारी, अमीन भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर को, ड्रेस कोड और दिशा–निर्देश जारी, दो घंटे पहले पहुंचने की अपील बिलासपुर में व्यापम अमीन परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित होगी। जिले में 38 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी 126 केंद्रों में शामिल होंगे। हल्के रंग के आधी बांह कपड़े, चप्पल और केवल बॉल पेन की अनुमति दी गई है।