पेटरवार: पेटरवार में कार और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार में एक कार और एक बाइक के टक्कर में दो युवक घायल हो गया है। एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।शनिवार समय लगभग साढ़े सात बजे बताया गया कि इस घटना में घायलों में एक नाम राहुल किस्कू 19 वर्षीय और दूसरा का नाम दिनेश कुमार बास्के 21 वर्षीय है।दोनों घायलो को पेटरवार स्वस्थ्य केंद्र लाया गया।