बाड़मेर: बाड़मेर में महिला-मंडल एनजीओ पर ED का बड़ा धमाका, बाहरी फंडिंग के शक में दिनभर सर्च से हड़कंप
Barmer, Barmer | Dec 1, 2025 सोमवार रात 8 बजे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बाड़मेर की इंदिरा कॉलोनी स्थित महिला मंडल आगोर संस्थान पर ईडी की बड़ी कार्रवाई ने सनसनी फैला दी। सुबह तीन वाहनों में पहुंची टीम ने ऑफिस को सील कर डॉक्यूमेंट्स खंगालने शुरू किए। करोड़ों की बाहरी फंडिंग की आशंका के बाद यह सर्च की जा रही है। संस्थान के निदेशक आदिल खान से भी पूछताछ हुई। 34 साल से चार ज