लोहरदगा: देवदरिया में 'आपकी योजना–आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम संपन्न, मुखिया कामिल टोप्पो ने समाधान की मांग की
लोहरदगा। देवदरिया पंचायत में शुक्रवार को “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार शाम 4 बजे संपन्न हुई। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न योजनाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं व आवश्यक दस्तावेज संबंधी कार्यों के लिए आवेदन दिया। इस दौरान देवदरिया पंचायत के मुखिया ने कहा कि “हमारा पंचायत पिछड़ा और चार ओर जंगल है।