करैरा-आईटीबीपी आरटीसी करैरा में 493वें कांस्टेबल जी.डी.(पुरुष) बैच के प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ किया गया।इस भव्य परेड में निर्भय सिंह महानिरीक्षक आईटीबीपी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समारोह का आयोजन सुरेश कुमार यादव,उप महानिरीक्षक,आर.टी.सी. करैरा के दिशा-निर्देशन में किया गया।