चम्बा: चम्बा शहर के व्यापारी ट्रेड लाइसेंस के विरोध में उतरे, नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
Chamba, Chamba | Sep 16, 2025 व्यापारिक संस्थानों के लिए ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता पर नगर परिषद के आदेशों को लेकर चम्बा शहर के व्यापारियों में भारी रोष है। इस आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर को ज्ञापन सौंपा है। व्यापार मंडल के प्रधान वीरेंद्र महाजन ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस की विभिन्न संस्थानों के लिए अलग-अलग फीस प्रतिवर्ष तय की गई है।