रूपनगर कॉलोनी में रविवार दोपहर कार बैंक करने को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के कई लोग आ गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इसमें तीन लोगों को चोट आई है। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। पथराव में चोटिल हुए तीन लोगों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।