कवर्धा: प्रशासन की प्रताड़ना से परेशान होकर 21 जनवरी से जिला गुड़ इकाई संघ ने फैक्ट्री बंद करने की घोषणा की: हुतेंद्र, जिलाध्यक्ष
गुरुवार कि शाम 04 बजे के करीब जिला गुड़ इकाई संघ के संचालक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी पीड़ा कलेक्टर के समक्ष रखा। गुड़ इकाई संघ के जिलाध्यक्ष हुतेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि 21 जनवरी से जिले भर के गुड़ इकाई वाले प्रशासन कि प्रताड़ना से बंद करने कि बात कही है।