खगड़िया: इचरुआ गांव में पड़ोसी ने डायन का आरोप लगाकर दंपति को पीटा, खगड़िया सदर अस्पताल में उपचार जारी
जिले के इचरुआ गांव में सोमवार को तीन बजे पड़ोसी ने डायन का आरोप लगा कर दंपति को पीट कर जख्मी कर दिया। दंपति की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के इचरुआ गांव निवासी बचनदेव कुमार और पत्नी रितू कुमारी के रुप में कि गई। जख्मी बचनदेव कुमार ने बताया कि परोसी आये दिन मेरी पत्नी को डायन का आरोप लगाता था। जब आज भी डायन कह रहा था। जिसका विरोध मेरी पत्नी ने कहने के लिए गई कि