कोंच: खटनही-कोराप पथ पर सड़क किनारे झोले में मिला नवजात शिशु का शव, किया गया अंतिम संस्कार
Konch, Gaya | Nov 23, 2025 खटनही–कोराप मुख्य पथ स्थित ग्राम पंचायत तिनेरी के कचरा संग्रहण केंद्र के पास रविवार को नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि दोपहर करीब 3 बजे राहगीरों की नजर सड़क किनारे पड़े एक झोले पर पड़ी। झोले के अंदर काले दुपट्टे में लिपटा नवजात शिशु मिला। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।