जमुआ: जमुआ के नईटांड़ निवासी देवानंद कुमार ने SSC जूनियर इंजीनियर परीक्षा में 181वीं रैंक हासिल कर किया गौरवान्वित
Jamua, Giridih | Nov 10, 2025 जमुआ प्रखंड अंतर्गत नईटांड़ गांव के देवानंद कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 181 हासिल किया है। सोमवार को 10 बजे परिजनों ने इस पर खुशी जाहिर की।बताया गया कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सैन्य इंजीनियरी सेवा में विद्युत सेवा में कनिष्ठ अभियंता का पद इसने प्राप्त किया है।