कोडरमा: RPF कोडरमा ने आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से ₹75,210 की 195 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के तस्करी की रोकथाम एवं कार्रवाई हेतु आज दिनांक 02.11.2025 को निरीक्षक प्रभारी/कोडरमा के निर्देशन में उनि जितेंद्र कुमार साथ आरक्षी/रंजीत सिंह तथा आरक्षी/अंकेश कुमार सभी रेसुब पोस्ट कोडरमा के बल सदस्यों के द्वारा गाड़ी संख्या 13553 अप आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में 195 बोतल शराब बरामद किया।