मानिकपुर: मरवरिया पहाड़ में स्थित 1000 वर्ष पुराना देवी स्थल, यहां गिरी थी माता रानी की साड़ी, प्राचीन मूर्ति में साड़ी की छाप
चित्रकूट जिला मुख्यालय से तकरीबन 33 किलोमीटर दूर मानिकपुर के सुदूर जंगल में पहाड़ में आनंदी माता का स्थान स्थित है । उपरोक्त स्थान 1000 वर्ष पुराना बताया जाता है यहां माता रानी की साड़ी की छाप मूर्ति में परिलक्षित होती है। इस स्थान में सड़क निर्माण, पेयजल की व्यवस्था और प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भक्तों ने मांग की है।