करेरा: क्रिकेट के सट्टा में ₹5 लाख हारने के बाद युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा
दिनारा क्षेत्र के ग्राम मेव का युवक क्रिकेट सट्टे में 5 लाख रुपए हार गया। कर्जदारों का कर्ज चुकाने युवक ने खुद की अपहरण की साजिश रच डाली। युवक ने अपने पिता को फोन लगाकर ₹500000 भेजने की बात कही। युवक ने सोनागिर थाना पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवक को ग्वालियर से पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में युवक ने मामले का खुलासा किया।