दमोह: बुजुर्ग के खेत पर जबरन कब्जे का प्रयास, FIR दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने एसपी कार्यालय में की शिकायत
Damoh, Damoh | Jun 16, 2025 पुलिस अधीक्षक कार्यलय मे जहा पर दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग किसान गुलाबचंद जैन उम्र करीब (82) वर्ष ने सोमवार क़ो शिकायत दर्ज करते हुए कहा हे कि,आरोपियों द्वारा उसके खेत पर कब्जा करने, तथा जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग कि गई है। पीड़ित ने बताया कि, 10 जून की रात ध्रुव सिंह और उसके 35-40 साथियों ने पैरवारा स्थित खेत पर पर कब्ज़ा कर लिया