बरहट: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान कचहरी चौक पर उमड़ी भीड़, पुलिस रही सतर्क
Barhat, Jamui | Oct 18, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कचहरी चौक पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूरे इलाके में गहमागहमी का माहौल रहा। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए। भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।