बेरमो: 12 पंचायत में श्रमिक मित्र के पद पर बहाल कराने के नाम पर अईयर गांव के निवासी से ₹35 हजार की ठगी
Bermo, Bokaro | Dec 1, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के 12 पंचायत में श्रमिक मित्र के पद पर बहाल कराने के नाम पर अईयर गांव निवासी व्यक्ति सुगन साव से ₹35 हजार रूपये का ठगी का आरोप एक श्रमिक मित्र मनोज सिंह पर लगा रहे है।सोमवार समय लगभग साढ़े तीन बजे सुगन साव ने कहा कि उनकी पुत्री सरिता कुमारी को गोमिया प्रखंड के 12 पंचायत में श्रमिक मित्र के पद पर बहाल कराने के नाम पर।