सुठालिया: अभा सौंधिया राजपूत महासभा की बैठक में भाजपा नेता नारायण सिंह सालरियाखेड़ी ने मृत्युभोज बंद करने पर ज़ोर दिया
सुठालिया के भाजपा नेता ,अभा राजपूत समाज जिला अध्यक्ष नारायणसिंह सालरियाखेड़ी ने सुसनेर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में रविवार शाम 5:00 बजे बताया कि, समाज के प्रदेश पदाधिकारी के सहयोग से समाज में मृत्यु भोज बंद कर सीमित कार्यक्रमों को लेकर जागृति आई है।उन्होंने समाज सुधार को लेकर मृत्यु भोज बंद करने और समाज को आगे बढ़ने का आग्रह किया।