टेटिया बम्बर: दुलारपुर गांव: भूमि विवाद में मारपीट से हुई मौत, 9 लोगों पर मामला दर्ज
बीते 5 नबंवर को खड़गपुर नगर परिषद अंतर्गत दुलारपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई थी . जिसमें एक पक्ष से वृद्ध नंदकेश्वर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी . वही शनिवार 5:00 पीएम को इस मामले को लेकर मृतक नंदकेश्वर मंडल के पुत्र रामकुमार मंडल ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है .