लखीसराय: पीरी बाजार थाना क्षेत्र के पटेल नगर काशीचक में सर्पदंश से 12 वर्षीय किशोरी की मौत, पोस्टमार्टम किया गया
पीरी बाजार थाना क्षेत्र के पटेलनगर बगीचा काशीचक अभयपुर में सर्पदंश से 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई ।तथा शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मंगलवार की संध्या 4,30 पर लाया गया किशोरी की पहचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के पटेलनगर बगीचा काशीचक अभयपुर निवासी जवाहर मंडल की 12 वर्षीय सेपुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई।