ऋषिकेश: निगम में मेयर ने कहा, आश्रम वाले जरसी गायों को नहीं ले रहे, निराश्रित गौ वंश को शहर से शिफ्ट करने में हो रही है दिक्कत
महापौर शंभू पासवान ने निगम में पत्रकारों को बताया कि निराश्रित गोवंश को शिफ्ट करने के मामले में समस्या आ रही है ।जो आश्रम से बात हुई थी उन्होंने कहा की जर्सी गायों को हम नहीं लेंगे। केवल देसी गायों को ही लेंगे इंतजार कर रहे हैं। भूमि ट्रांसफर हो जाए तो हम अपनी जगह कर सकते हैं शिफ्ट।