बिलासपुर सदर: ग्राम पंचायत दासलेहड़ा के गोचर गांव की सड़क का निरीक्षण कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विवेक ने किया
ग्राम पंचायत दासलेहड़ा के गोचर गांव की सड़क का मौका लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विवेक कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क को ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि झंडूता क्षेत्र के सड़कों की हालत बारिश और बरसात के मौसम में खराब हुई थी। इन सड़कों की हालत सुधारने को लेकर प्रयास किए गए हैं।