धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे कोसीकलां — दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा में दिया सनातन एकता का संदेश #धीरेंद्रशास्त्री
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज दिल्ली से वृंदावन तक की अपनी पदयात्रा के दौरान कोसीकलां (मथुरा) पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की एकता और विश्व शांति का संदेश देना बताया जा रहा है। हजारों श्रद्धालु उनके स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा के दौरान कहा — “सनातन धर्म किसी के विरोध का नहीं, बल्कि सबको जोड़ने का मार्ग है। हमारा उद्देश्य समाज में एकता, प्रेम और धर्म की भावना जगाना है।” #gbntoday #धीरेंद्रशास्त्री #बागेश्वरधाम #सनातनधर्म #वृंदावन #कोसीकलां #पदयात्रा #SanatanEkta #BageshwarDhamSarkar #DhirendraShastri