नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ के मोड़ली कला गांव के राम मंदिर में बंदर ने भगवान को किया प्रणाम, 15 मिनट बैठा, बना आस्था का केंद्र
कहते हे कि चमत्कार को ही नमस्कार किया जाता हे ऐसे ही नरसिंहगढ़ क्षेत्र में श्रीराम मंदिर में एक बदर आता हे और भगवान को प्रणाम कर अंदर 15 मिनट बैठा रहा।दर्शन करने आए भक्तों ने इसे आठ का केंद्र माना और वीडियो बनाए।जो सोमवार 12 बजे से वायरल हो रहा हे ।नवरात्रि में बंदर का मंदिर में आना और भगवान को प्रणाम करना चमत्कार जैसा ही हे।