अतर्रा: बिसंडा पुलिस ने सगन चेकिंग अभियान चलाया, नशा करके वाहन चलाने वालों की की गई जांच
Atarra, Banda | Nov 25, 2024 बिसंडा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नशा करके वाहन चलाने वाले लोगों पर चेकिंग के दौरान करवाई किया। और सड़क सुरक्षा पर लोगों को हेलमेट लगाकर तथा नशा करके वहां न चलने की दी चेतावनी।