बड़ी सादड़ी: मंगलवाड़ थाने में 3 साल से एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन साल से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के ईनामी बदमाश मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी मंगलवाड़ थाने के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित था। कनेरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह व टीम ने उसे कनेरा बस स्टेशन से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।