कुटुंबा: PM श्री मध्य विद्यालय के छात्रों ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में सफलता पाई, पर्यावरण संरक्षण की थीम पर किया प्रदर्शन
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना के निदेशन के आलोक में शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तरार दाउदनगर में जिलास्तरीय रोल प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रखंड से रोल प्ले और लोक नृत्य में एक-एक टीम भाग ली। रोल प्ले नवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हुई।