मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग ग्राम शाहपुरा माल के ग्रामीणों ने नया हरसूद में आहूत जनसुनवाई में डगवेल गड्ढों की राशि नहीं मिलने की समस्या से हरसूद एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम आरसी खतेडिया को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि हमारे खेत में कुएं के पास शासन की योजना के तहत डगवेल गड्ढे स्वयं के खर्चे पर खुदवाए गए।