ढीमरखेड़ा: सफलता की कहानी: नानबाड़ी परियोजना बनी वरदान, देवी सिंह ने खेती और मुर्गीपालन से बढ़ाई आय
विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम कोठी निवासी देवीसिंह पिता शिवनंदी ने नाबार्ड की नाँनबाड़ी परियोजना से जुड़ कर हल्दी, अश्वगंधा और तुलसी की खेती से 45 हजार रुपए और मुर्ग़ी पालन से 16 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित कर परिवार के लिए अतिरिक्त आमदनी अर्जित की वर्तमान में देवी सिंह को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। देवी सिंह एक सीमांत किसान हैं,