कोरबा: भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के बाद कोरबा पहुंचे आईजी संजीव शुक्ला, घटना स्थल का किया निरीक्षण
Korba, Korba | Dec 23, 2025 कोरबा जिले के जटगा पसान मार्ग पर मौजूद केसलपुर गांव में जिस तरह से भाजपा नेता अक्षय गर्ग की दिन दहाड़े निर्मम हत्या की गई उससे पूरा राज्य हिल गया है और क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है. घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला मंगलवार की सुबह 11 बजे मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी ली.